मृतक के साथ एक युवक घायल था जिसकी स्थिति गंभीर है उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, घायल के पैर में गंभीर चोट लगी है,
धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जाम हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दी है। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया ।
जानकारी के अनुसार जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन अन्दर गैस सिलेंडर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा हुआ है, जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है लोगो की भीड़ को हटाने पुलिस को मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है, कोरबा जिले के विभिन्न थाना चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है,
युवक के परिजन के साथ बस्ती वासी सड़क जाम कर दिए है, माहौल पूर्णतः गरमा गर्मी का बना हुआ है, किसी और बड़ी अनहोनी घटना के मद्देनजर पुलिस बल लगाया गया है खबर प्रकाशित होने तक किसी भी प्रकार का समझौता नही हों पाया है,
दमकल से दोनो ट्रक में लगी आग को बुझाने का किया जा रहा था प्रयास, अक्रोशित लोगों ने दमकल को आग बुझाने से रोका, जल रहे है ट्रक, खड़ी है दमकल की वाहन,
पूर्व में भी राताखार बाय पास मार्ग में ट्रकों के खड़े होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसपर कार्यवाही की गई थी उसके बाद पुनः ट्रक खड़े होने लगे और आज दुर्घटना हो गई,