कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा में आंगनबाड़ी केंद्र बिछिपारा की छत में पानी भरा हुआ है। ग्राम पंचायत के सरपंच की देखरेख में कार्य कराया गया है जो जांच का विषय है।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा हैं की ग्राम पंचायत एजेंसी नेवसा के सरपंच द्वारा जो आंगनबाड़ी भवन बनाया गया है, वो बिल्कुल ही गुणवताहीन है। गुणवत्ताहीन होने के कारण टिकाऊ नहीं हैं व भवन की छत जल्द खराब हो कर गिर सकती है। भवन के पीछे हिस्से पर भी दरार स्पष्ट देखी जा सकती है।
निरीक्षणकर्ता इंजीनियर को भी छत में पानी भरा डबरा दिखाई नहीं दिया। छत का अमानक निर्माण होने से जल जमाव होने लगा है, जो इसे जल्द खराब करेगा। भवन निर्माण की राशि जारी कर दी गई है।
- Advertisement -
- Advertisement -



