बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शनिवार को नए खुलासे हुए। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। इसमें मृतक 2 चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक अन्य रिश्तेदार सुरेश चंद्रवंशी को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन वो फरार है।
उधर, मुकेश का आज पोस्टमॉर्टम भी हुआ। इसमें पता चला कि पहले पत्रकार का गला घोटा गया। बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी गई। इससे सिर पर ढाई इंच गड्ढा हो गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद मुकेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बीच सरकार ने IPS मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी बनी। इससे पहले दिनभर पूरे छत्तीसगढ़ में मुकेश की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन हुए।

हत्या की वजह सड़क घोटाला इस मामले में अभी पुलिस का अधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 100 करोड़ से ज्यादा लागत की एक सड़क के निर्माण में घपले को लेकर मुकेश ने लगातार खबरें की थीं। इस सड़क का काम उसके दूर के रिश्तेदार को ही मिला था। इन खबरों से ठेकेदार नाराज था।

