कोरबा. अंचल में श्री जलाराम सेवा समितिद्वारा जलाराम मंदिर में संत श्री जलाराम बापा का जयंती उत्सव 19 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। 19 नवंबर दिन रविवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में विराजित श्री विग्रहो का वस्त्र बदला जाएगा जिसके दाता स्व. निर्मणा बेन, जयंती भाई पटेल अग्रसेन मार्ग कोरबा होंगे। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन, अखंड दीप प्रागट्य किया जाएगा। दोपहर 3 बजे शोभायात्रा पचाण भाई शामजी भाई पटेल व नानजी भाई शामजी भाई पटेल डीवी प्रोजेक्ट लि. सीतामढ़ी के निवास स्थान से डीडीएम रोड स्थित जलाराम मंदिर तक निकाली जाएगी। शाम 5 बजे संयुक्त सभा, वार्षिक आय-व्यय की प्रस्तुति के बाद दाताओं का आभार व्यक्त किया जाएगा। शाम 6.30 बजे दैनिक पूजा-आरती पश्चात जलाराम बापा की महाआरती होगी। रात्रि 7.30 बजे से महाप्रसाद भंडारा आयोजित होगा।महाप्रसाद भंडारा दाता पीयूष भाई नितिन भाई राठौड़ एवंकल्पेश भाई नितिन भाई राठौड़ (पीयूष सीट मेकर्स) होंगे।जलाराम सेवा समिति के किशोर भाई पटेल ने समाज के सभीसदस्यों से सपरिवार आयोजन में शामिल होने आग्रह किया है।