Monday, October 13, 2025

जैजैपुर पुलिस ने 38 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को दबोचा

 

थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.10.2025 को मुखबीर सूचना पर ग्राम तुषार के नवा तालाब के पास नहर पुल के नीचे मे शराब रेड कार्यवाही किया गया जो साहेब लाल सतनामी पिता बल्‍दु सतनामी उम्र 55 साल साकिन बोडसरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0), को ग्राम तुषार के नवा तालाब के पास नहर पुल के नीचे मे अवैध रूप से शराब परिवहन करने शराब रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से दो सफेद रंग के 15-15 लीटर क्षमता वाली दो जरिकेन मे भरी लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक सफेद रंग के 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन मे भरी लगभग 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 38 लीटर किमती 3800/रू को समक्ष गवाहनविधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यालालय में पेश किया गया माननीय से आरोपी का जेल वारंट बनने से उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी एस राजपूत, प्र. आर. 10 अनुप खलखो, आर. 295 गोविन्द पटेल, आर. 210 कामता मार्चे, आर. 219 संजय सोनवानी का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -