Wednesday, January 14, 2026

थाना अकलतरा पुलिस की सक्रियता से चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

संजीव धिरही पिता अमरनाथ धिरही उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 गुरूघासीदास मोहल्ला अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सी.जी. 10 सी 8466 महराजा राईस मिल अकलतरा में काटा करने के लिये मिल के अंदर खडी थी कि ट्रक के बैटरी को अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर से थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सामनों की पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना अकलतरा द्वारा पतासाजी की जा रही थी।

⏩ विवेचना क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं sdop श्री प्रदीप कुमार सोरी के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संजीव धिरही को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रात्रि में महाराजा राइस मिल में खड़े ट्रक क्रमांक सी.जी. 10 सी 8466 में लगे ट्रक के बैटरी को चोरी करना स्वीकार किये जाने से चोरी किए बैटरी बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही थाना अकलतरा स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -