Thursday, November 13, 2025

थाना बलौदा क्षेत्र में जुआ खेल रहे 05 जूवाडीयानों को पकड़ने में मिली सफलता थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में जुआ, सट्टा खिलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना बलौदा पुलिस द्वारा बलौदा बेडा चैक में रेड कार्यवाही कर जुवारीयो को पकड़ा जिसके विरुद्ध विधिवत जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जुवारीयो का नाम

1. सतीष कुमार कुर्रे उम्र 26 वर्ष
2. अब्बू कमार खांडे उम्र 27 वर्ष
3. कादर खान उम्र 35 वर्ष
4. आसिफ मोहम्मद उम्र 24 वर्ष
5. राजेश सोनी उम्र 24 वर्ष सभी निवासी बलौदा

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर0 श्याम राठौर, टिकेष्वर राठौर, ईष्वरी राठौर, रोहित साहु, पदमराज सिंह का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -