दिनांक 28.12.2025 को थाना अकलतरा क्षेत्र के तरौद वार्ड क्रमांक 20 में दो व्यक्ति द्वारा लोगों को हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे तथा हिंदू देवी -देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहे थे, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं जिसकी सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 661/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्यवाही:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया।
⏩उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना अकलतरा पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



