सक्ति नगर के लिए
1.शक्ति शहर में दिनांक 03.10.2024 से 13.10.24 तक के लिए भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है।
2.व्यापारी वर्ग के हितो क़ो ध्यान रखते हुए उक्त दिनांक में रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर छूट प्रदान किया गया है।
चंद्रपुर के लिए
1.रायगढ़ तरफ से आने वाले भारी वाहन कोड़ातराई पुसौर, सरिया मार्ग से जावेगी।
2.सारंगढ़ तरफ से आने वाली भारी वाहन टिमरलगा तिराहा से परिवर्तित होकर सरिया पुसौर, कोड़ातराई मार्ग से रायगढ़ जावेगी।
3.रायगढ़, डभरा तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन थाना के सामने पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करके दर्शन हेतु मंदिर जावेंगे।
4.सारंगढ़ तरफ से आने वाले दर्शनार्थी नाथलदेवी पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके दर्शन हेतु जावेंगे।

