⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोपा केन्द्र जर्वे (च) तरफ गई थी तो उसी समय आरोपी पंकज उर्फ लव आया। और बेजत्ती करने की नियत से जबरन पकड़ने लगा और विडियो बनाकर अपने मोबाइल में रख लिया और उसके बाद लगातार विडियों वायरल करने की धमकी देता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 600/24 धारा 354 (क) (1) (11) 509 (ख) 452 भादवि 08 पाक्सों एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
⏩ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल आरोपी को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.07.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आर. दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

