Friday, March 14, 2025

परहित सरिस धर्म नहिं भाई ! जन्मदिन मनुष्य जीवन की महत्ता का बोध कराता हैं

अत्यंत प्राचीनकाल से ही सोलह संस्कार हमारे वैयक्तिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन की आधारशिला रही हैं और यह कथन अतिशयोक्ति न होगा कि जब तक संस्कार का विधान हैं तब तक मनुष्य संस्कारित हैं। आजकल इसीलिए जन्मोंसव कार्यक्रम को भी संस्कार के रुप में मनाया जा रहा हैं । जन्मदिन वास्तव में मनुष्य जीवन की महत्ता का बोध तो कराता ही हैं बल्कि आगे का समय कैसे श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बनाकर जीये इस बात का विचार करने का अवसर प्रदान करता हैं । नगर के सफ़ल उद्यमी, सहज-सरल, मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राज अग्रवाल को प्रकाट्य दिवस पर प्रेस क्लब चांपा, प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति, साहित्य संस्था – निराला साहित्य मंडल के पदाधिकारियों तथा जांजगीर-चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप ने बधाई और अनगिनत शुभकामना देते हुए दीर्घायु की कामना की । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में राज अग्रवाल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय रही और उनके नेतृत्व में व्यापारिक समुदाय को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की हम आशा करते हैं ।

प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा सहित साथियों ने कैलास सा मिल पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दिया ।

दिनांक 06 जनवरी, 2025 समय सायंकालीन बेला में जन्मोंसव के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉक्टर कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष चांपा राजेश अग्रवाल, मार्गदर्शक डॉ रविन्द्र द्विवेद्वी तथा शशिभूषण सोनी कैलास-सा मिल पहुंचकर पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर राज अग्रवाल का स्वागत-सत्कार किया । प्रेस क्लब से सम्बद्ध सभी लोगों ने राज के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना करते हुए बधाई दिया ।

सार्थक जीवन जीने वाले पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के भाई राज अग्रवाल को प्रकाट्य दिवस पर बधाई – डां सलूजा ।

मनुष्य जीवन का क्रम हैं बचपन, जवानी और बुढ़ापा ! बचपन सबसे श्रेष्ठ माना जाता हैं। बच्चों को कोई भी चिंता नही रहती हैं, खेल-खेल में ही जीवन आगे बढ़ता जाता हैं । तेरह साल की उम्र से ही शरीर में बदलाव का दौर शुरू हो जाता हैं । उसके बाद आता हैं जवानी। संसार के चमक-दमक से ख़ुद को संवारने और घूमने के शौकीन राज़ अग्रवाल अपने पिताश्री स्मृति शेष कैलाश चंद्र अग्रवाल जी के पदचिह्नों पर चलकर घर-परिवार के साथ नगर व छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहा हैं , उक्ताशय के विचार प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ने नगर के प्रतिभावान तथा राज इंडस्ट्रीज के संचालक राज अग्रवाल को प्रकाट्य दिवस पर बधाई देते हुए कही। उन्होंने प्रेस क्लब चांपा परिवार की ओर से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । सलूजा जी ने कहा कि राज बेटा,जीवन को आनंद की तरह जीओं। इस उम्र अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखो । जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपने दादा जी और अपने पिता पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की तरह समय का सदुपयोग करते हुए परहित के लिए काम करते रहो ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -