कोरबा। भारतीय जनता पार्टी कोरबा के पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजीव सिंह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर आत्मीय चर्चा की गई। इस दौरान संगठनात्मक कार्यों से जुड़े पुराने अनुभवों को साझा किया गया तथा नए दायित्वों के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
बताते चलें कि डॉ. राजीव सिंह के साथ पूर्व में कोषाध्यक्ष के रूप में संगठनात्मक कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था। वर्षों बाद पुनः उनके सानिध्य में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करना एक प्रेरणादायक क्षण रहा।
डॉ. सिंह का विश्वास और स्नेह, संगठन के प्रति समर्पण और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने वाला है।