Wednesday, October 22, 2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती हेतु होगा कौशल परीक्षा का आयोजन

जांजगीर-चांपा 17 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 05 संवर्ग के 48 संविदा पदों की 1:10/1:05 में शामिल पात्र अभ्यर्थियों की सूची 13 जून 2025 को जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संविदा पदों के लिये शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय (जीएनएम कालेज) जिला चिकित्सालय परिसर जांजगीर, में कौशल परीक्षा/साक्षात्कार आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए 30 अक्टूबर, एमपीडब्ल्यू (पुरुष) यूएचडब्ल्यूसी (15वां वित्त) के लिए 31 अक्टूबर, परामर्शदाता (एनएचएम) के लिए 06 नवम्बर एवं स्टाफ नर्स (एनबीएसयू/एसएनसीयू) व एएनएम (आरबीएसके/एनयूएचएम) के लिए 07 नवम्बर को प्रातः 09 बजे से 11 तक कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई है। जिसे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जांजगीर चांपा के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा किया गया है। साथ ही जिले के वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -