जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में जिले में कार्यवाही की जा रही है। इसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ईआरओ, एईआरओ, अतिरिक्त एईआरओ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्तियों, सी-केटेगरी (नो मैपिंग) में चिन्हांकित मतदाताओं को जारी नोटिस एवं उनकी तामिली की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि चिन्हांकित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से नोटिस जारी कर सुनवाई की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर ने सभी ईआरओ, एईआरओ, अतिरिक्त एईआरओ को निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की सभी कार्यवाही समय-सीमा में, पारदर्शिता एवं आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण की जाएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित न रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने स्कूल-कॉलेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में फॉर्म-6 को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि नए एवं पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, ईआरओ, एईआरओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे ने ली ईआरओ, एईआरओ, अतिरिक्त एईआरओ की बैठक
- Advertisement -
- Advertisement -



