Friday, October 24, 2025

सकारात्मकता के भाव से हारेगा कैंसर -डॉ. नागेन्द्र शर्मा

4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस मे लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “अवेयरनेस ऑफ पीडियाट्रिक कैंसर” के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत वर्ल्ड कैंसर डे 2025 की थीम “यूनाइटेड बाय यूनीक” पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान मे स्त्री, पुरुष एवं बच्चों में होने वाले सभी प्रकार के कैंसर पर जागरुकता कार्यक्रम तथा निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनांक 4 फरवरी 2025 मंगलवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी कांपलेक्स निहारीका रोड कोरबा में आयोजित किया गया। जिसमे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी प्रकार के कैंसर उनके लक्षण , कारण एवं उनसे बचाव के विषय मे विस्तार से बात करते हुये जंक फूड तथा फास्ट फूड के सेवन एवं गुटखा, गुड़ाखु और तम्बाकू के नशे को इसका सबसे बड़ा कारण बताते हुये सभीको इनसे दूर रहने की सलाह दी और शपथ भी दिलाई की न केवल वे नशे से दूर रहेंगे बल्कि और लोगों को भी इनसे दूर रहने के लिये प्रेरित करेंगे। साथ ही इस कैंसर जैसी महामारी के प्रति खुद भी जागरूक रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। इसमे विशेष रूप से इस वर्ष की थीम “यूनाइटेड बाय यूनीक” रखने के उद्देश्य के विषय मे बताते हुये कहा इस थीम को रखने का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से बल्कि लोगों के साथ जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है। चूँकि कैंसर के रोगी को बहुत ज्यादा हताशा और निराशा हो जाती है जिसके कारण उनके अंदर नकारात्मकता आते जाती है, जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ाती है। अत: हम सबको मिलकर कैंसर के रोगी के साथ खड़े होकर उन्हें संबल देना है। उनके अंदर सकारात्मकता का भाव पैदा करना है। जिससे कैंसर जैसे भयावह रोग को हराया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी प्रकार के कैंसर के बचाव एवं उपचार के लिये गोमूत्र को सर्वश्रेष्ठ एवं निरापद औषधि बताते हुये कहा कि इसका नियमित सेवन करने वाले को कैंसर होने की संभावना नगण्य रहती है। और अगर कैंसर रोगी इसका नियमित सेवन करता है, तो उसके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा हल्दी, गिलोय, नीम, तुलसी, अदरक, लहसुन एवम व्हीटग्रास का नियमित सेवन भी हमे कैंसर जैसी महामारी से बचाता है।साथ ही शिविरार्थियों को सभी प्रकार के कैंसर के लिये उपयोगी “एंटी कैंसर क्वाथ” निशुल्क पिलाया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, लायन नेत्रनन्दन साहू, लायन कमल धारिया, लायन अश्विनी बुनकर, के अलावा देवबलि कुंभकार, चक्रपाणि पांडे, महेंद्र साहू, सरस्वती मिश्रा, नेहा कंवर, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, श्रीमती कमला कुंभकार एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -