Tuesday, July 8, 2025

अंचल में पुनः घटित हुई चाकूबाजी की घटना,  दो कथित आरोपी युवक पर अपने ही मित्र को मृत्यु के घाट उतारने का आरोप,  दो कथित आरोपी युवक फरार

कोरबा – कोरबा अंचल में भी चाकूबाजी की घटना छोटी-छोटी बातों में अब घटित होने लगी है, कुछ दिन पहले ही गणेश विसर्जन के दौरान मामूली बात पर एक नाबालिग की हत्या का मामला अभी किसी तरह शांत हुआ ही था। फिर कोरबा अंचल के सीएसईबी चौकी के उसी ढोड़ीपारा के भैंसखटाल के पास निवासरत व्यक्ति के साथ चाकूबाजी की घटना पुनः घटित हुई हैं।

बताया जा रहा हैं की एक व्यक्ति अपने किसी निजी कार्य से बाजार आया हुआ था, जहाँ उसके दो मित्र उसे अपने साथ नहर तरफ ले गए, वहाँ किसी बात पर उनका आपस में विवाद हुआ, जिसके बाद रास्ते मे मिले दो मित्रो ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, आनन फानन में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई,

जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक मित्र मौके से फरार हो गए है, पुलिस इस मामले की शिकायत पर मर्ग कायम कर दोनों युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -