पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया गया। इसी क्रम में थाना जांजगीर/सायबर टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर केरा रोड पुलिस पेट्रोल पंप के पास जांजगीर के पास आरोपी सन्नू कश्यप निवासी ग्राम मुड़पार थाना नवागढ़ को पकड़ा था जिसके कब्जे से कुल 4320 नग नशीली टेबलेट कीमती 42768/ रु बरामद किया गया जाकर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है।
⏩ प्रकरण के आरोपी साथी बाबा उर्फ संतोष सूर्यवंशी निवासी कोसमंदा थाना चांपा जो घटना दिनांक से फरार था जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली टेबलेट 320 नग कीमती 3168/₹ बरामद किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पांडे थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना, थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा



