Tuesday, July 8, 2025

पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- प्लेइंग XI से लेकर तमाम बातें

India vs Pakistan, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- प्लेइंग XI  से लेकर तमाम बातेंनई दिल्ली: आखिर जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ गई. जारी World Cup 2023 में अपने-अपने दो मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल का दावा प्रबल करने की उम्मीद में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. मुकाबले को लेकर पूरे एशिया ही नहीं, बल्कि समूचे क्रिकेट जगत में जोश का माहौल है. दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता कैसी रही है, इसे करोड़ों भारतीयों को बताने की जरुरत नहीं. और आज दो बजे के आस-पास से सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहने वाला है, तो ऑफिस से कर्मी नदारद रहने वाले हैं क्योंकि बात World Cup 2023 में मेगा मुकाबले की है, बात महामुकाबले की है. पाकिस्तान टीम संभवत: पहली बार सवा लाख लोगों से भरे खचाखच स्टेडियम में मुकाबला खेलने जा रही है. और इस दबाव से निपटना भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. वहीं, इतिहास गवाह है कि World Cup के इतिहास में पाकिस्तान को पिछले सात मैचों में हार का सा्मना करना पड़ा है. पूरा हिंदुस्तान टीम इंडिया से जीत का”अट्ठा” जड़ने की उम्मीद कर रहा है. चलिए मैच से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में जान ले.

मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन मैच की शुरुआत में फील्डिंग के समय मैदान पर रहने वाली टीम के लिए 36 डिग्री सेल्सियस तापमान की भविष्यवाणी की गई है. और ओस भी पड़ सकती है और इस बात से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. बस दुआ कीजिए कि प्रत्याशित बारिश न हो जाए.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -