कोरबा अंचल के रानी गेट दुर्गा एवं दशहरा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्रि के अवसर पर भक्तों द्वारा रानी गेट मां दुर्गा मंदिर में आस्था के दीप प्रज्वलित किए गए हैं । इस कड़ी में रानी गेट मंदिर से रविवार को नगर भ्रमण हेतु कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बच्चों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा रानी गेट में स्थापित की गई है। समिति द्वारा गरबा डांडिया का आयोजन भी किया गया है। समिति द्वारा लोगों से अपील की गई है कि प्रसाद कतारबद्ध होकर ग्रहण करें दोना पत्तल को मंदिर परिसर के आसपास न फेके।