जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम के ना आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें पता है कि मैं यहां आ रहा हूं, इसलिए वो बेफिक्र हैं. इसके अलावा उन्होंने लाल डायरी मामले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे राजस्थान के जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में 5000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अब से कुछ देर में पीएम मोदी जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस जनसभा में क्षेत्र के 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के बीजेपी
लाल डायरी का राज खुलना चाहिए कि नहीं?’ जोधपुर में पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर निशाना
- Advertisement -