कोरबा (छत्तीसगढ़)। नववर्ष को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस ने 22 से 28 दिसंबर के बीच जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी गई। अभियान के तहत कुल 79 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई।
जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में लगाए गए चेकपोस्ट और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों ने दिन-रात जांच की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे की हालत में वाहन चलाने पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और हर उल्लंघन पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नाइट चेकिंग जारी रहेगी
कोरबा पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे भी नाइट चेकिंग और सघन कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नववर्ष के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और नागरिक सुरक्षित आवागमन कर सकें।
नागरिकों से कोरबा पुलिस की अपील
-
नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, संयमित और जिम्मेदारी के साथ मनाएं।
-
शराब पीकर वाहन न चलाएं; यह जानलेवा होने के साथ कानूनन दंडनीय है।
-
दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन में सभी सवार सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें।
-
तेज गति, ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से बचें; निर्धारित गति सीमा का पालन करें।
-
देर रात यात्रा में अतिरिक्त सावधानी बरतें और यातायात कर्मियों का सहयोग करें।
-
दोपहिया वाहन पर स्टंटबाजी/खतरनाक स्टंट न करें।
-
महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता, छेड़छाड़ या हिंसा की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
-
किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।



