Friday, January 2, 2026

श्रीमती नवरंगी देवी अग्रवाल का आज प्रातः हुआ दुखद निधन

कोरबा आज 20 सितंबर शुक्रवार को प्रातः अंचल के लब्धख्याति प्रतिष्ठित ठेका व्यवसायी स्वर्गीय श्री रघुवीर प्रसाद अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती नवरंगी देवी अग्रवाल का दुखद निधन हो गया। वे प्रतिष्ठित ठेका व्यवसायी कैलाश अग्रवाल की माताश्री एवं महावीर अग्रवाल, स्वर्गीय श्री बलबीर प्रसाद अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल की भाभी लगती थी। इन दिनों वे अपने पुत्र एवं परिवार के साथ पावर हाउस रोड के पुराने आवास से शारदा विहार के अपने पावर इम्पीरिया के नवनिर्मित्त आवास गृह में रहती थी। वे हमेशा अत्यंत ही सहज, सरल, मृदभासी, धार्मिक भावना से ओतपोत रही। आज संध्या 4 बजे मोतीसागर पारा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा। इस दुखदायी खबर से यहाँ गहन दुःख व्याप्त हो गया हैं। उनके निवास स्थान पर शोकाकुल परिजनों ईस्टमित्रो एवं वरिष्ठ व्यवसायी राजनेताओ गणमान्य नागरिको का तांता लगा हुआ हैं जो वहा पहुंच कर शोकाकुल परिजनो को ढांढस बंधा रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -