Wednesday, January 28, 2026

एचटीपीएस ने विद्युतगृह स्कूल के बच्चों का कराया सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग

कोरबा 17 जनवरी 2026- हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की ओर से नई परियोजना 2ग660 मेगावाट विद्युत संयंत्र के समीपस्थ गांवों के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की मदद से दो दिवसीय सेमिनार व कॅरियर काउंसिलिंग कराया गया। छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी निगमित पर्यावरणीय उत्तरदायित्व (CER- Corporate Environmental Responsibility ) के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों में सीईआर के कार्यों को विस्तारित कर रही है।
विद्युत गृह हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-02 दर्री में 15 एवं 16 जनवरी को दो दिवसीय सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की गई। इसमें एचटीपीएस के समीपस्थ ग्राम नवागांव-कला, छिरहुट, अध्योध्यापुरी, रामनगर एवं राजीवनगर के स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए। यह आयोजन मुख्य अभियंता श्री एचके. सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) श्री एमके. गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षण विभाग द्वारा कराया गया।
सिपेट कोरबा के प्रशिक्षकों की टीम में रजनीश पांडेय, महेश तुड़ु नीतीश कुमार शामिल रहे। प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के लिए विषय चयन, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए लक्ष्य के अनुरूप तैयारी एवं व्यक्तित्व विकास के भी सुझाव दिए। इसके साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सिपेट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक उत्पाद निर्माण तकनीक (इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो-मोल्डिंग इत्यादि) के अंतर्गत उत्पादक मशीनों की कार्यप्रणाली, रखरखाव एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्लास्टिक के उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया। कन्वेंशनल मशीनिंग व कप्यूटर न्यूमेरिक कण्ट्रोल मशीनिंग, लेजर इन्ग्रेविंग मशीन (Laser Engraving Machine) की कार्यप्रणाली को भी समझाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा उत्सुकता के साथ मशीनों के विषय में सवाल भी पूछे गए, जिसके जवाब प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए। इस अवसर पर विद्युतगृह स्कूल के शिक्षक डीएस श्रीवास, राकेश किंडो, एचटीपीएस से अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) सुमित सिंह, कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) मनोज मिश्रा एवं नई परियोजना से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -