Monday, July 7, 2025

कटौद में दो लोगों की शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

Lजांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत कटौद के कोकड़ी नाला में दो लोगों की लाश मिला है सुत्रो के बताए अनुसार कटौद के रवि केवट पिता सोहन 23 साल दुसरा देवा यादव पिता सम्मेयादव 22 साल दोनों रात्रि में किसी काम से निकला था। सुबह गांव वाले ने देखा तो खैरताल से शिवरीनारायण मार्ग के कटौद के कोकड़ी नाला के नीचे में मृतक अवस्था में दोनों का शव मिला है। नवागढ़ थाना में सुचना दे दी गई है नवागढ़ पुलिस जांच करने के बाद पता चलेगा जिला ब्यूरो नागेंद्र पाल

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -