जांजगीर-चांपा 23 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे प्राथमिकता से लेते हुए क्रियान्वित करें और आम नागरिकों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने प्रत्येक वितरण केंद्र पर प्रति सप्ताह एक शिविर का आयोजन करने के निर्देश संबंधितों को दिए। साथ ही उन्होंनें शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को पी.एम. सूर्यघर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने, योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पाम्प्लेट एवं बेनर को सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने एवं शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों में भी पाम्प्लेट एवं बेनर को चस्पा करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही बैंकर्स एवं वेंडरों की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़े हितग्राहिओं का पूर्ण रूप से सहयोग करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी, कार्यपालन अभियंता श्री आर के चौहान, कार्यपालन अभियंता श्री अजय भारद्वाज, एजेंसी वेंडर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
आवेदन की प्रकिया –
हितग्राही स्टेप-01 में सबसे पहले भारत सरकार की वेबसाइट पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्टर, पंजीयन करें। अपने राज्य का चुनाव करें, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी चुने। अब इलेक्ट्रिसिटी कन्ज्यूमर नंबर का चुनाव करें। अपना मोबाईल नंबर और मेल आईडी प्रवृष्ट करें। स्टेप-02 में कन्ज्यूमर नंबर और मोबाईल नंबर से लाग-इन करें। अब रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें। स्टेप-03 में अब अप्रूवल के लिए इंतजार करें। विद्युत विभाग में पंजीकृत वेंडर से ही सौर संयंत्र लगवायें। स्टेप-04 में एक बार इंस्टालेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें। स्टेप-05 में नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। स्टेप-06 में कमिशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर, आप अपना बैंक खाता विवरण तथा निरस्त चेक, पोर्टल के माध्यम से जमा करें। 30 दिनों के भीतर हितग्राही को सब्सिडी प्राप्त हो जायेगी।
योजना अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी –
1 किलोवाट रूफ टॉप सोलर क्षमता का संयंत्र स्थापित कराने पर कुल लागत 60 हजार का लागत आएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से 30 हजार का अनुदान और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 15 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को अपने घर में पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाने के लिए न्यूनतम 15 हजार रूपए नगद या बैंक ऋण (लोन) के माध्यम से भुगतान करना होगा। इसी प्रकार 2 किलोवाट रूफ टॉप सोलर क्षमता का संयंत्र स्थापित कराने पर कुल लागत 1 लाख 20 हजार का लागत आएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से 60 हजार का अनुदान और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 30 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को अपने घर में पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाने के लिए न्यूनतम 30 हजार रूपए नगद या बैंक ऋण (लोन) के माध्यम से भुगतान करना होगा। 3 किलोवाट रूफ टॉप सोलर क्षमता का संयंत्र स्थापित कराने पर 1 लाख 80 हजार का लागत आएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से 78 हजार रूपए और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 30 हजार रूपए का अनुदान मिलेगा। शेष राशि बैंकों द्वारा 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण का प्रावधान है।