Monday, January 12, 2026

खटिया के नीचे मिली शीशी और थैली में ‘सुहागा नमक’, संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरबुंदिया में एक मजदूर द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुखी राम केवट के रूप में हुई है, जो गांव के ही एक ईंट भट्ठे में काम करता था।

घर लौटने के बाद की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार, मुखी राम मंगलवार शाम को काम से लौटने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। उसका बेटा राहुल, जो टेंट हाउस में काम करता है, जब रात को घर लौटा तो उसे लगा कि उसके पिता शराब के नशे में सो रहे हैं। उस वक्त उसकी मां भी बाजार गई हुई थी।

बिस्तर के नीचे मिली शीशी

रात को जब खाना बनने के बाद पत्नी अपने पति मुखी राम को उठाने गई, तो वह कोई हलचल नहीं कर रहे थे। इसी दौरान खाट के नीचे एक खाली शीशी पड़ी मिली। अनहोनी की आशंका होने पर परिजन उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

‘सुहागा नमक’ से जहर की आशंका

मृतक के कमरे की तलाशी के दौरान परिजनों को प्लास्टिक की थैली में ‘सुहागा नमक’ नामक पदार्थ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी का सेवन करने से उनकी जान गई है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उरगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -