गेवरा। केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला, गेवरा में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आदरणीय श्री बी. सी. शर्मा, महाप्रबंधक, केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला, गेवरा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया।
समारोह में श्री मुकेश सिंह (कार्य प्रबंधक), श्री बलराम टंडन (स्टाफ ऑफिसर – एचआर), श्री जे. सराफ (एटीओ), श्री हेमंत बरुवा (इंचार्ज वित्त) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जेसीसी के सम्माननीय सदस्य और वेलफेयर एवं सेफ्टी समिति के सदस्य भी समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में स्टाफ ऑफिसर (एचआर) ने उपस्थित सभी अतिथियों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में कर्मचारियों और अधिकारियों ने राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान में भाग लिया।
समारोह ने केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के कर्मचारियों में देशभक्ति और संगठनात्मक भावना को और मजबूत किया।



