Friday, November 28, 2025

घर अंदर घुसकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफतार भेजा गया जेल

’’ थाना बाराद्वार – विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.11.25 के रात्रि 10.50 बजे, पीड़िता एवं उसके बच्चे के साथ घर में सोई थी, उसी समय आरोपी पुष्पेन्द्र बरेठ ,पीड़िता के घर अंदर घुसकर पीड़िता के हाथ को पकड़ने से पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी मुंह को बंद कर जान से मारने की धमकी देते हुये जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार कर घटना दिनांक से फरार था। आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था ,आज दिनांक 28.11.25 को मुखबीर से रायगढ़ में रहने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रापुसे) से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी पुष्पेन्द्र बरेठ पिता जगमाहन बरेठ उम्र 29 साल निवासी निवासी वार्ड क्रमांक 09 दर्रीपारा लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) को रायगढ़ से दिनांक 28.11.25 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, प्रआर. श्यामा जायसवाल, प्रआर. मनीष राजपूत, प्रआर. देवनारायण चंद्रा,आर.योगेश राठौर, आर. टकेश्वर कटकवार ,आर. दिल्साय सोनवानी का योगदान रहा।’

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -