Wednesday, November 12, 2025

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर छत्तीसगढ़वासियों को मिला तोहफा

जांजगीर चांपा 01 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आज खुशियों की नई सौगात मिली। नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूरे प्रदेश के 3 लाख 51 हजार से अधिक हितग्राहियों को सामूहिक गृह किया। जांजगीर-चांपा जिले में भी इस कार्यक्रम के तहत 15 हजार से अधिक परिवारों ने अपने सपनों के घर में प्रवेश किया।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह आयोजन उत्सव की तरह मनाया गया। नवनिर्मित घरों में रंगोली, दीप प्रज्ज्वलन और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश किया गया। प्रत्येक हितग्राही को खुशियों की चाबी सौंपी गई। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 15 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ को यादगार बना गया, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को भी साकार कर गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -