Wednesday, November 12, 2025

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुमीत कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कि दिनांक 29.10.2025 जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के हुंडई सेंट्रो कार क्रं० UK-08-T-6189 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लोडकर उड़ीसा राज्य से धनपुंजी के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक रहे थे। चेकिंग दौरान सफेद रंग के हुंडई सेंट्रो कार क्रं० UK08T6189 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मोहम्मद शोएब पिता बदर अली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर मोहल्ला हकीमपुरा तह० बिजनौर थाना सिवारा जिला बीजनौर उ०प्र० बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मुर्शीद पिता सैययार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मदिना कालोनी गली नम्बर 04 लिसाडी रोड मेरठ थाना लिसाडी रोड जिला मेरठ उ०प्र० का रहने वाले बताये मौके पर आरोपीयों के हुंडई सेंट्रो कार क्रं० UK-08-T-6189 का तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट के नीचे, कार के नीचले हिस्से में बनाये गये गोपनीय चेम्बर एवं बैक लाईट के अंदर गांजा से भरा छोटा छोटा पैकेट को छिपाकर रखा था जिसे खोलकर बाहर निकाला गया इस प्रकार कुल 60 पैकेट जुमला वजन 46.375 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 4,60,000/ रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त हुंडई सेंट्रो कार क्रं० UK-08-T-6189 कीमती 3,00,000/ रूपये, 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये एवं नगदी रकम 2100/रूपये कुल जुमला कीमत 7,72,100/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।

▪महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम- निरीक्षक संतोष सिंह, स०उ०नि० सतीश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु, प्र०आर० धरम कश्यप, कृष्णा भारती, आरक्षक डुमर बघेल, यशवंत ध्रुव ,डीएसएफ आरक्षक विरेन्द्र ठाकुर सैनिक जगन्नाथ का विशेष योगदान रहा हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -