डभरा, 02 जनवरी 2025 – डभरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30100 रुपये जब्त किए। यह गिरफ्तारी अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल और एसडीओपी श्री सुमित गुप्ता के निर्देशों पर डभरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत ने क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए थे।