⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना अकलतरा पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त रूप से जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 14/10/2024 को थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में कुछ जुआडियान रूपये, पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो मौके पर आरोपीयान (01) अश्वनी साहू उम्र 40 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (02) धर्मेंद्र डिकेश्वर उम्र 26 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (03) गौरव सिंह उम्र 26 साल निवासी पथरताल थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (04) खम्हन केवंट उम्र 47 साल निवासी बेलटुकरी थाना मस्तूरी (05) रामअवतार धीवर उम्र 45 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा को जुआ खेलते पकडा जिसके कब्जे से नगदी रकम 12500/ रूपए एवं 52 पत्ती तास, 05 नग मोबाईल, 01 मोटर सायकल को किया बरामद किया जाकर आरोपीयो का कृत्य धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 489/2024 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर जुआ अधिनियम के तहत किया गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पांडे थाना प्रभारी अकलतरा, साइबर सेल प्रभारी उप. निरीक्षक पारस पटेल,
सउनि राजेंद्र क्षत्रिय थाना अकलतरा एवं सायबर सेल से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मोहम्मद शहबाज, रोहित कहरा, अर्जुन यादव का सराहनीय योगदान रहा।