इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री हरिश यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। इस अभियान के दौरान थाना बाराद्वार से 04, थाना मालखरौदा से 02, थाना सक्ती से 03, थाना डभरा से 01, चैकी फगुरम से 01 इस तरह कुल 11 वारंटी तामिल किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
पुलिस द्वारा यह अभियान कानून व्यवस्था सृदुढ़ करने एवं फरार अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा। वारंटियों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

