⏺मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रसीद खान निवासी पाटनवार कॉलोनी कमला ज्ञान विद्यालय तिफरा के पीछे यदुनंदन बिलासपुर का दिनांक 29.09.25 को अपने पीकप मे अपने ड्रायवर के साथ रात्रि 02.30 बजे जांजगीर से बिलासपुर के लिए निकला था अकलतरा ओवर ब्रिज नेशनल हाईवे एनएच 49 पार करने के बाद पीकप को डीजल खतम होने से ड्रायवर को छोडकर डीजल लेने पेट्रोल पंप गया था वहां से करीबन 05 लीटर डीजल लेकर वापस पैदल आ रहा था करीबन सुबह 04.00 बजे अर्जुनी चौक से करीबन 500 मीटर आगे पहुचा था तभी तीन अज्ञात व्यक्ति मो.सा में आये और प्रार्थी से मारपीट कर मोबाईल को झपट कर भाग गये जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 492/2025 धारा 115(2),304(2),3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा सायबर तकनीकी के माध्यम से आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को प्रार्थी से मारपीट कर उसके मोबाईल को झपटमारी कर भाग जाना जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी नितेश यादव को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.10.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र.आर.विवेक सिह आरक्षक गौकरण राय ,राजकुमार पाण्डेय का योगदान सराहनीय रहा।

 
                                    