Tuesday, December 30, 2025

बिलासपुर ट्रेन हादसा: महीने भर पहले प्रमोट होकर लोको-पायलट ने संभाली थी पैसेंजर ट्रेन, रेलवे जांच टीम ने सिग्नल जंप को बताया कारण रेलवे जांच टीम ने सिग्नल जंप को बताया कारण; 19 कर्मचारियों को बयान देने के लिए बुलाया

CRS स्तर जांच के आदेश

रेलवे ने दुर्घटना की विस्तृत जांच कमिशन ऑफ रेलवे सेफ्टी रेलवे सुरक्षा आयुक्त यानी CRS स्तर पर कराने का आदेश दिया है, जिससे हादसे के सटीक कारणों की पहचान कर भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। CRS बीके मिश्रा बिलासपुर पहुंच चुके हैं। बुधवार को उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।

कमिश्नर ऑफ सेफ्टी बीके मिश्रा तीन दिनों तक बिलासपुर में रहकर ट्रेन हादसे के कई पहलुओं की बारीकी से जांच करेंगे। इस दौरान वे स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्स मैन, की मैन, गार्ड शैलेश चंद्र, सेक्शन इंजीनियर, सिग्नल और इंजीनियरिंग सहित संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज करेंगे।

मंगलवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

CRS ने पूछताछ और बयान के लिए 19 अधिकारी-कर्मचारियों को बुलाया

CRS की जांच और पूछताछ के लिए एसईसीआर के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों को संबंधित दस्तावेजों के साथ आज डीआरएम कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

इसमें असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज, एलपीजी सुनील कुमार साहू, मालगाड़ी के असिस्टेंट लोको पायलट पुनीत कुमार, मेमू के ट्रेन मैनेजर एके दीक्षित, मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर शैलेष चंद्र, सेक्शन कंट्रोलर एरिया बोर्ड पूजा गिरी, स्टेशन मास्टर आशा रानी, स्टेशन मास्टर ज्योति रत्ने, स्टेशन मास्टर निशा कुमारी, सीएसएम एसके निर्मलकर, एसएसई इंद्र मोहन, सीएलआई एसके आचार्य, एसएसई जेपी राठौर, एसएसई सिग्नल जेके चौधरी, सीडीटीआई एके आग्नेय, एसएसई मेमू शेड नरेंद्र कुमार साहू, एसएसई मेमू शेड बोधन गड़ारिया, एलपीजी सुभ्रातोन साहू, असिस्टेंट लोको पायलट प्रभात सिंह शामिल हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।

रेलवे ने देर रात तक मृतकों के परिजनों को रेलवे ने बांटे चेक

ट्रेन हादसे में मृतकों और घायलों को रेलवे ने तात्कालिक मुआवजा 50-50 हजार की राशि दी है। बुधवार सुबह से रेलवे ने परिजनों से पूछताछ के बाद नॉमिनी, पहचान की तस्दीक कर चेक तैयार किए थे।

दुर्घटना सहायता केंद्र से देर रात तक 9.50 लाख रुपए का चेक सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह और कमर्शियल मैनेजर एस भारतीयन ने परिजनों को दिए। देर रात तक परिजनों के इंतजार में रेलवे अधिकारी सहायता केंद्र में ही बैठे रहे।

इधर, राज्य शासन से दिए जाने वाले सहायता राशि के चेक भी तैयार हैं। आज से मृतकों और घायलों के परिजनों को चेक दिए जाएंगे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -