Wednesday, October 29, 2025

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता

इस प्रकार है कि प्रार्थी बृन्द्रा सांडे निवासी सरईश्रृगार डोंगरी थाना बलौदा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 27.10.2025 को मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी -11- बीएम -8670 को अंग्रेजी शराब दुकान बलौदा के पास खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 431/25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति मो0सा0 बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। जिसकी पिछा करते हुए बलौदा पोंच मार्ग पर घेराबंदी कर रोककर पकड़ा जिसको पुछताछ किया गया जो अपना नाम अनिल धनवार बताया जिससे उक्त मो0सा0 के संबंध में पूछताछ करने पर मो0सा0 का कागजात नही होना बताये जिससे कडाई से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो घटना दिनांक को अंग्रेजी शराब दुकान बलौदा के पास से मो0सा0 को चोरी कर ले जाना बताए जाने से जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उनि राजेश कुमार साह, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 श्याम राठौर, दीपक कश्यप, रामकुमार कवंर, पुनेष्वर आजद, पदमराज सिंह एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -