नई दिल्ली.भारत द्वारा नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां उन्होंने 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित किया।
जयशंकर ने अपने संबोधन में ग्लोबल साउथ, जी20 से लेकर विश्व मित्र युग को लेकर बात की। वहीं, भारत-कनाडा विवाद को लेकर भी जयशंकर चुप नहीं रहे और उन्होंने भारत की ओर से यह साफ संदेश दिया की वो दिन खत्म हो गए जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे और यह उम्मीद करते थे कि अन्य सभी देश उसका अनुसरण करें।
कनाडा पर कटाक्ष करते हुए जयशंकर ने संदेश दिया की जब क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की बात आती है तो कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमें यह स्वीकार नहीं करना चाहए कि राजनीतिक सुविधा आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर प्रतिक्रिया निर्धारित करती है। आंतरिक मामलों का जिक्र करते हुए जयशंकर ने यह साफ कहा कि ऐसे गैर-हस्तक्षेप को चेरी-पिकिंग अभ्यास का नाम नहीं दिया जा सकता।