Thursday, November 13, 2025

सूरज की किरणों से चमकता आशियाना: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से मिल रही राहत

जांजगीर-चांपा 13 नवम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना जांजगीर-चांपा जिले में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया परिवर्तनकारी कदम साबित हो रही है। इस योजना ने आम नागरिकों को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
इसी योजना से जुड़ी प्रेरणादायक कहानी है जिले के निवासी श्रीमती किरण बजाज की है। श्रीमती किरण बजाज बताते हैं कि पहले हर महीने उन्हें बिजली बिल के रूप में 4000 से 5000 रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अप्रैल 2025 में उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 की सब्सिडी और राज्य सरकार से 30,000 इस प्रकार उन्हें कुल 108000 की अनुदान राशि प्राप्त हुई। अब उनके घर की छत पर स्थापित सोलर पैनल पूरा घर रोशन करता है, और सबसे बड़ी बात है कि अब उन्हें एक भी रुपए का बिजली बिल नहीं देना पड़ता।
श्रीमती किरण बजाज खुशी से बताते हैं कि पहले हर महीने बिजली बिल की चिंता रहती थी, लेकिन अब हमारा घर अपनी खुद की बिजली बना रहा है। इस योजना ने हमें आर्थिक राहत दी है और पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने का गर्व भी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने आम नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का अवसर दिया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से भी अपील की कि हर परिवार इस योजना का लाभ उठाए, और अपने घर को सौर ऊर्जा से ऊर्जा-सक्षम बनाए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -