Friday, October 24, 2025

⏺ दरमियानी रात्रि में घर के बाहर रखे कार, पीकप के टायरों में आग लगाकर नुकसान करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी संतोष साहू द्वारा दिनांक घटना 08.05.2025 की दरम्यानी रात्रि में कार, पीकप, ठेला, मकान का छज्जा में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे कार, पिकप का टायर, पीकप का तालपतरी जलकर नष्ट हो गया प्रार्थी फागुराम देवांगन निवासी ग्राम हरदी महामाया कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 183/25 धारा 326(जी) भा.न्या.सं. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना के प्रार्थी गवाहों का कथन एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जूर्म करना स्वीकर करने तथा आरोपी संतोष कुमार साहु निवासी ग्राम हरदी महामाया थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पर्याप्त सबूत पाये जाने पर दिनांक 10.05.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष तम्बोली थाना प्रभारी बलौदा, उनि राजेश कुमार साह, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर. युवराज सिंह, लखेश विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -