श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 17.06.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स क्रमांक सीजी 13 एक्स 4850 से अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राम सकराली से गाड़ापाली होते ग्राम मेडापाली की ओर जा रहे हैं की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम गाड़ापाली बीच बस्ती पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी 01 गुंजन निराला पिता श्यामलाल निराला उम्र 26 वर्ष 02 हेम प्रकाश खूंटे पिता नरसिंह खूंटे उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी मेडापाली थाना डभरा के कब्जे से 52 पांव देशी प्लेन, 14 नग बियर एवं 07 पांव अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कूल 19 लीटर 720 एम.एल. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 17.06 2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में उप निरीक्षक. सी. पी.कंवर, आरक्षक शिव यादव, मिरिश साहू, राजेश धीरहे, धनेश्वर दिवाकर का विशेष योगदान रहा