Tuesday, October 14, 2025

5 जनवरी दिन रविवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श, रक्त शर्करा जांच एवं अस्थि खनिज घनत्व जांच शिविर उद्घाटित , सैकड़ों लोगों ने सुविधाओं का लाभ उठाया

पतंजलि योग पीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 30 वें स्थापना दिवस और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 16 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पतंजलि योग पीठ समिति छत्तीसगढ़ द्वारा एक वृहद निःशुल्क आयुर्वेद योग परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया । पतंजलि चिकित्सालय, शिव औषधालय महानदी कांप्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित तथा देव प्रतिमा के छायाचित्र पर माल्यार्पण से किया गया । इस शिविर में नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, आयुर्वेदाचार्य वैद्य डॉ देवदत्त यादव, नाड़ी वैद्य
नागेंद्र नारायण शर्मा, नाड़ी वैद्य डॉ बागेश्वरी शर्मा और पूर्व सहायक प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा तथा साहित्यकार शशिभूषण सोनी चांपा विशेष रूप से अभ्यागत रहे । शिविर में हरिद्वार से प्रशिक्षित, अनुभवी , उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र बनारस तथा छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों का परमार्श तथा निःशुल्क दवाएं लेने सुबह से ही मरीजों का पंजीयन कराया गया । लगभग दो-सौ से भी अधिक मरीजों ने लाभ उठाया । इस दौरान मधुमेह रोगियों की ब्लड शुगर जांच कराने वालों की सबसे बड़ी संख्या देखी गई । स्थल पर मौजूद शशिभूषण सोनी ने बताया कि शिविर का सफ़ल संचालन डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा के निर्देशन में किया गया । पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा के दुकान नंबर 10-11 में आयोजित परामर्श शिविर में पंजीयन के बाद निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और बेहतर ईलाज के लिए परामर्श दिया गया । सबसे मजेदार बात यह हैं कि शहर में बड़ी संख्या में पम्पलेट वितरण कर मधुमेह परीक्षित औषधी निःशुल्क देने का प्रचार-प्रसार किया गया लेकिन महंगी-महंगी दवाएं खरीदकर अपने संस्थान से दवा लेने बाध्य किया गया । यह परमार्थ कार्य के नाम पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता हैं । पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार के तीसवें स्थापना दिवस यानी कि व्यवसायिक दृष्टिकोण तथा शिव औषधालय कोरबा के प्रचार-प्रसार उद्देश्य से शिविर सम्पन्न हुआ ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -