रायपुर : यात्री से भाठागांव बस स्टैंड में 90 हजार की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। पूरा मामला टिकरापारा थाने का है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री कहीं जाने के लिए टिकट काउंटर के पास खड़ा था। इस दौरान उसके बैग से 90 हजार कैश पार हो गए।
जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते 2 चोरों को हिरासत में लिया है। दोनों के कब्जे से कुछ रकम की जब्ती भी हुई है। खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।