Monday, July 7, 2025

जिले में स्कूलों के अति आवश्यक मरम्मत कार्य, भवन, नवीन शौचालय निर्माण एवं मरम्मत हेतु शासन से विभिन्न कार्यों को मिली स्वीकृति

जांजगीर-चांपा 06 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और भवनों की स्थिति को बेहतर बनाने विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले के शासकीय स्कूलों का विशेष प्राथमिकता के साथ मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में स्कूलों में अति आवश्यक मरम्मत हेतु 77 लाख 86 हजार रूपए की लागत से 147 कार्य शासन द्वारा स्वीकृत किए गए है। प्राथमिक, माध्यमिक शाला अंतर्गत शौचलय मरम्मत एवं नवीन निर्माण हेतु कुल 47 लाख 10 हजार के लागत से 240 कार्य स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल अंतर्गत शौचलय मरम्मत एवं नवीन निर्माण हेतु कुल 27 लाख 01 हजार के लागत से 91 कार्य शासन से स्वीकृत किए गए है।कलेक्टर श्री महोबे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अत्यधिक जर्जर हो चुके भवनों के स्थान पर नए भवनों और अतिरिक्त कक्षों का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करें।उन्होंने ने स्वीकृत मरम्मत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि जिले में संचालित प्रत्येक कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भवन के लिए 3-3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। जिससे कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरदी, बिर्रा, बरगांव एवं पहरिया शामिल है। जिससे आवासीय बालिका विद्यालय में सुविधाओं में सुधार होगा एवं वहां रहने वाली बालिकाओं को सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिलेगा। उक्त भवन निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा ।जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि जिले के पीएमश्री विद्यालयों को और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए लैब, पुस्तकालय, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और मरम्मत के 27 कार्य 96.54 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर हैं।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर माहौल देना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों की नियमित निगरानी करें और तय मानक के अनुरूप कार्य पूरे कराएं ताकि बच्चों को शीघ्र ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है ।इस पहल से जिले के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में नई ऊँचाई हासिल होगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -