Saturday, September 6, 2025

थाना अकलतरा क्षेत्र में हुए 98 हजार रुपए का उठाईगिरी के मामले में 02 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर घर दबोचा

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.09.2025 को करीबन 12.30 बजे प्रार्थी डोल नारायण पटेल निवासी फरहदा थाना अकलतरा द्वारा जिला सहकारी बैंक अकलतरा से 01 लाख रुपए निकवाने के बाद थैले में नगदी रकम पैसा को अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर घर जा रहा था। रस्ते में अकलतरा कपड़ा दुकान में उसके द्वारा 2000/₹ का कपड़ा खरीदी करके वहां से करीबन 03.00 बजे दोपहर अकलतरा अग्रवाल किराना स्टोर पहुंचा जैसे ही सामान खरीद रहा था तो उसे याद आया की मोटर सायकल के डिक्कीन में 98000/ रूपये रखा था, तो तुरंत जाकर डिक्की को खोलकर देखा तो थैला सहित पैसा, पासबुक, चेक बुक व अन्य दस्तावेज रखा था जो नही था जिसके द्वारा आसपास पता किया जिसका कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल की डिक्की से चोरी कर ले गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 303 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

⏩ उठाईगिरी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में सायबर टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया अकलतरा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना अकलतरा और सायबर सेल की टीम के द्वारा 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद टेक्निकल एनालिसिस के बाद आरोपियों की पहचान अनूपपुर मध्यप्रदेश निवाशी ओमप्रकाश और सुमित सिसोदिया के रूप हुई तो आरोपियों के पहचान होने के बाद टीम को अनूपपुर रवाना किया गया था साइबर टीम नट गिरोह के गढ़ ग्राम भोलगड़ में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा फिर पूछताछ करने पर चोरी किए गए रकम 98 हजार में से 92 हजार रुपए बरामद किए गए एवं घटना में प्रयुक्त यूनिकॉर्न बाइक बरामद किया जाकर जप्त किया गया है।

⏩ दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य अपराध खुलासा होने की संभावना है ।

⏩आरोपियों की पातासाजी करने में निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, साइबर टीम प्र आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, शहबाज खान का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -