⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में एवं SDOP चांपा श्री यदुमणी सिदार के नेतृत्व में थाना सारागांव पुलिस द्वारा थाना सारागांव क्षेत्रंगत ग्राम मोहगांव में रेड कार्यवाही कर जुआडियानों को पकड़ा गया जिनके विरूद्ध विधिवत् धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
1. शेखर चंदेल उम्र 45 वर्ष निवासी मोहगांव थाना सारागांव
2. रघुराज सिंह सूर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी मोहगांव थाना सारागांव
3. संजय सूर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी मोहगांव थाना सारागांव
4. गोविंद यादव उम्र 35 साल निवासी मोहगांव थाना सारागांव
5. जगदीश सूर्यवंशी उम्र 55 साल निवासी मोहगांव थाना सारागांव
6. गाधी लाल सूर्यवंशी उम्र 55 साल निवासी मोहगांव थाना सारागांव
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सारागांव सुभाष चौबे Asi के. के. कोशले, आरक्षक दीपक ठाकुर, जय किशन, ईश्वर पटेल का विशेष योगदान रहा।

