Saturday, October 25, 2025

Nava Raipur Road Show: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, विकास योजनाओं की प्रदर्शनी भी

Nava Raipur Road Show रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी जोरों पर है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव के दौरान नवा रायपुर में भव्य रोड शो करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा और यादगार राज्योत्सव बनने जा रहा है।

Gariaband Accident : बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त – टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह टूट गई

साव ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में रोड शो मार्ग पर 12 आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। इन द्वारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक परंपरा और विकास योजनाओं की झलक प्रदर्शित की जाएगी। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

Independent venezuela: नोबेल विजेता माचादो का बड़ा बयान: “भारत लोकतंत्र की मिसाल है, हम उससे प्रेरणा लेते हैं”

इस अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन 5 दिनों तक नवा रायपुर में किया जाएगा, जबकि सभी जिला मुख्यालयों में 3 दिवसीय राज्योत्सव मनाया जाएगा। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को विशेष स्वरूप में मनाने की योजना है, जिसमें पिछले ढाई दशकों की विकास यात्रा, उपलब्धियों और जनकल्याण योजनाओं को विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -