रायपुर, 28 अक्टूबर। छठ महापर्व जैसे आस्था और श्रद्धा के पर्व पर राजधानी रायपुर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। बिरगांव इलाके में छठ पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर डांसरों द्वारा अश्लील डांस प्रस्तुत किया गया। इस दौरान वहां मौजूद कई परिवारों और श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई और आयोजन समिति के खिलाफ नारेबाजी की।
CG BREAKING NEWS: तीन मंत्रियों के OSD बदले गए, जीएडी ने जारी किया आदेश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छठ पूजा स्थल पर भक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया था। लेकिन देर शाम जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, मंच पर कुछ डांसरों ने अश्लील गानों पर डांस करना शुरू कर दिया। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो गईं और कई महिलाएं वहां से चली गईं।
लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम पवित्र पर्व की मर्यादा के खिलाफ हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें मंच पर डांसरों को आपत्तिजनक डांस करते और दर्शकों के हंगामे को साफ देखा जा सकता है। अब पुलिस ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया है और आयोजन समिति से जवाब तलब किया है।
छठ महापर्व सूर्य उपासना और मातृशक्ति की आराधना का पर्व है, जिसे पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और शुद्धता के साथ मनाया जाता है। रायपुर में हुई इस घटना ने लोगों को आहत किया है और धार्मिक संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है।

