कोरबा 6 नवंबर 2025/
कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु जिले के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील धान उपार्जन केंद्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 15 नवंबर से सहकारी समितियो के माध्यम से किया जायेगा। समिति स्तर पर धान खरीदी अवधि के दौरान जिले के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील खरीदी केन्द्रो में प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अति संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र उतरदा के लिए तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानू, कुल्हरिया के लिए तहसीलदार पसान विरेन्द्र कुमार और अखरापाली के लिए तहसीलदार दीपका अमित केरकेट्टा को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
इसी प्रकार संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र भिलाईबाजार हेतु नायब तहसीलदार दीपका बंदेराम भगत, कटघोरा- तहसीलदार कटघोरा सूर्यप्रकाश केशकर, सुमेधा- तहसीलदार दर्री प्रियंका चंद्रा, करतला- नायब तहसीलदार करतला देवेन्द्र कुमार, तुमान- राजस्व निरीक्षक बरपाली केशर चौहान, बरपाली (बरपाली)- तहसीलदार बरपाली सत्यपाल प्रताप राय, उमरेली- राजस्व निरीक्षक कोथारी पुरूषोत्तम धाकडे, सोहागपुर- नायब तहसीलदार बरपाली जानकी काठले, दादरखुर्द- नायब तहसीलदार कोरबा सविता सिदार, सोनपुरी- नायब तहसीलदार कोरबा दीपक पटेल, बरपाली(कोरबा) – नायब तहसीलदार भैंसमा मधुसुदन, तिलकेजा- तहसीलदार भैंसमा के.के.लहरे, भैंसमा- राजस्व निरीक्षक भैंसमा करूणा मैत्री, नोनबिर्रा- राजस्व निरीक्षक हरदीबाजार नारायण बागरी, हरदीबाजार- राजस्व निरीक्षक हरदीबाजार प्रदीप कुमार सोनी, कोरबी (पोंड़ीउपरोड़ा)- राजस्व निरीक्षक कोरबी रंजीत भगत, मोरगा- राजस्व निरीक्षक पोंड़ीउपरोड़ा मनीष जायसवाल और संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र सिरमिना हेतु राजस्व निरीक्षक पोंड़ी उपरोड़ा सुमनदास मानिकपुरी को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है

