Raipur ATM Choree , रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एटीएम बूथ में चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई। एक युवक ने देर रात एटीएम के भीतर घुसकर कैमरे को ढक दिया और मशीन को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने पूरी वारदात को होने से रोक दिया।
Raipur Lift Accident : रायपुर में बड़ा हादसा टला, बेकाबू लिफ्ट में फंसी मां-बेटी
जानकारी के अनुसार, सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में नियमित गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान प्रधान आरक्षक राम रतन भुआर्या और आरक्षक सचिन राठौर को एक एटीएम बूथ के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। दोनों पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि युवक एटीएम के अंदर कैमरे पर कपड़ा डालकर मशीन तोड़ने की कोशिश कर रहा था, ताकि वह कैश निकाल सके। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, आरोपी ने पहले से इस वारदात की योजना बना रखी थी।
सरस्वती नगर थाना प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि यदि गश्त टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो एटीएम से कैश की बड़ी चोरी हो सकती थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी किसी गैंग से जुड़ा है या उसने अकेले ही वारदात करने की कोशिश की।
एटीएम बूथ से जब्त किए गए उपकरणों और CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए रात में पेट्रोलिंग और चेकिंग और भी सख्त की जाएगी।
यह घटना पुलिस की सतर्कता और तत्परता का उदाहरण है, जिसने एक बड़ी वारदात को होने से रोक दिया।

