IAS Transfer , रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 13 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शासन ने नई पदस्थापनाएं जारी करते हुए सचिव, आयुक्त, संचालक और प्रबंध संचालक स्तर के पदों पर व्यापक फेरबदल किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, शिखा मिश्रा को राज्य चुनाव आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं संजीव झा को स्वास्थ्य सेवाओं का नया संचालक नियुक्त किया गया है, जिनसे विभाग की व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके अलावा आईएएस पदुम सिंह को छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो राज्य में शराब प्रबंधन और सप्लाई से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को संभालता है। वहीं आईएएस प्रियंका शुक्ला को शिक्षा एवं पाठ्य पुस्तक निगम की कमान दी गई है, जहाँ शिक्षा सामग्री और पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल मंत्रियों के निर्देश और आगामी प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि व्यवस्थाएं और मजबूत हों तथा विभागीय कार्य सुचारू गति से आगे बढ़ सके।
माना जा रहा है कि पीएम और गृह मंत्री के दौरे से पहले किया गया यह बदलाव प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने का हिस्सा भी है। इसके अलावा कई जिलों और विभागों में भी दायित्वों का पुनर्विन्यास किया गया है, जिससे कुछ वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नई भूमिकाएँ मिली हैं और कुछ को अन्य विभागों में स्थानांतरित किया गया है।
अधिकारियों के बीच यह फेरबदल चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं शासन का कहना है कि यह एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और विभागीय कार्यों की मजबूती ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

